![Fraud worth crores in Dhanbad post office](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-design-36-512x470.png)
झारखंड के धनबाद (DHANBAD)के पोस्ट ऑफिस (POST OFFICE)से करोड़ों रुपए की सरकारी राशि में हेराफेरी का मामला सामने आया है जहां करीब 1.80 करोड़ रुपए मिसिंग है। हालांकि जांच के बाद राशि 10 करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है। वहीं, मामला उजागर होने के बाद कई कर्मियों का तबादला भी कर दिया गया है।
Fraud worth crores in Dhanbad post office