![Application started for MA course in IIT-ISM Dhanbad](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/03/IIT-ISM-e1710784036680.png)
IIT (ISM) धनबाद ने वर्ष 2024-25 में एमए(MA) में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं.इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक संस्थान के ऑफिशल वेबसाइट के एडमिशन सेक्शन में जाकर कर सकेंगे। संस्थान के ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस विभाग ने डिजीटल ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज में एमए कोर्स ऑफर किया है।
कोई भी छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन कोर्स कंप्लीट है वो सभी इसके आवेदन के लिए योग्य है। यह कोर्स 2 वर्ष का है, जिसमें 4 सेमेस्टर होंगे. इसकी फीस जनरल (अनारक्षित )के लिए 2 साल की फीस 99,100 रुपये, एसटी के लिए 67,100 रुपये है. इस कोर्स को करके स्टूडेंट डिजिटल की दुनिया और मीडिया फील्ड में जा सकते हैं. इस कोर्स के लिए जनरल के लिए 30 सीट है और बाकी सीटों का दूसरे कैटेगरी के लिए रखे गए है। .