लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख की घोषणा के साथ ही झारखण्ड पुलिस ने झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर वाहनों की जांच तेज कर दी है. जांच में गाड़ियों से आए दिन बड़ी मात्रा में नगदी बरामद हो रही है. पुलिस ने सोमवार को एक कार से 2.91 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि कार से बरामद रुपए कतरास बाजार निवासी भोला प्रसाद विश्वकर्मा के हैं. विश्वकर्मा के अनुसार, यह रकम उन्होंने पश्चिम बंगाल स्थित अपनी जमीन की बिक्री से प्राप्त की थी. राशि लेकर व कतरास जा रहे थे. ज्ञात हो कि 14 मार्च को वाहन जांच के दौरान भी मैथन पुलिस ने कार से बरामद किए थे. वहीं रविवार की दोपहर भी एक इनोवा कार से 1.28 रुपये बरामद किए गए थे।
Police seized Rs 2.91 lakh from the car in Maithon.