![Thousands of villagers together announced vote boycott](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/03/GENRAL-ELECTION-2024.png)
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। इसमें दुमका से प्रत्याशी को बदला गया है और अब यहां सीता सोरेन चुनाव लड़ेंगी। धनबाद से ढुल्लू महतो को टिकट मिला है, पीएन सिंह का पत्ता कट गया है और चतरा से कालीचरण सिंह को टिकट दिया गया है। निवर्तमान सांसद सुनील सिंह का भी टिकट कट गया है। बेगूसराय से गिरिराज सिंह, आरा से आरके सिंह, मंडी से कंगना रनौत, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, औरंगाबाद से सुशील सिंह को भी टिकट मिला है। पिलिभीत से जीतिन प्रसाद प्रत्याशी होंगे, जबकि वरूण गांधी का टिकट कट गया है। बीजेपी ने एक्टर अरुण गोविल को मेरठ से उम्मीदवार बनाया है।
![img 20240324 wa00095716195019596876073](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/03/img-20240324-wa00095716195019596876073-300x300.jpg)
BJP ticket from Dhanbad Lok Sabha given to Dhullu Mahato