जमशेदपुर : टाटा मोटर्स(TATA MOTORS) के फाइनल डिवीजन की कैंटीन के मेन्यू (MENU)में बदलाव किया गया है. अब यहां आरोग्य मेनू भी लागू कर दिया गया है.आरोग्य मेनू के तहत प्रबंधन और कर्मचारियों को ऐसा खाना दिया जाएगा , जिनमें तेल-मसाला कम होगा . यह स्वास्थ्यवर्धक खाना होगा . यह ऐसे कर्मचारियों और प्रबंधन के अधिकारियों को मिलेगा जिनको डॉक्टर द्वारा सादा भोजन करने की हिदायत दी गई है.अभी तक फाइनल डिवीजन की कैंटीन में सिर्फ आहार मेनू था . आरोग्य मेनू आरंभरं करने की मांग कई महीने से चल रही थी . अब इसे मान लिया गया है.
शुक्रवार को इसका उद्घाटन कि या गया. इसके अलावा , जनरल ऑफिस और सीटर की पैंट्री को पिंक पैंट्री (PINK PANTRY)घोषित कर दिया गया है.यह पूरी पैंट्री का प्रबंध अब महिलाएं करेंगी . आरोग्य मेनू (AROGYA MENU)आरंभ करने और जनरल ऑफिस की पैंट्री को पिक पैंट्री घोषित करने के कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन, आईआर हेड सौमिक राय, मनीष वर्मा , टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत और महामंत्री आर के सिंह आदि शामिल रहे.
Now Arogya Menu in Final Division Canteen of Tata Motors, Pink Pantry made in General Office