गोड्डा :. देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. कुछ दिनों में चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता और चुनाव की घोषणा भी कर दी जाएगी. इसको लेकर गोड्डा में जिला प्रशासन लगातार शत प्रतिशत वोट हो इसको लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर गोड्डा के बसडीहा गांव के हजारों ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 महीने से उनके बच्चों के लिए कोई भी सरकारी विद्यालय सरकार द्वारा मुहैया नहीं कराया गया है. बच्चे घर में ही बैठे हुए है. बच्चों के लिए जब तक सरकारी स्कूल नहीं देती है,तब तक गांव के ग्रामीण वोट नहीं देंगे.
बसडिहा गांव के ग्रामीण कैलाश कुमार ने कहा कि बसडीहा गांव को राजमहल परियोजना द्वारा कोयला खनन के लिए खाली कराया जा रहा है. यहां गांव के स्कूल को डेंजर जोन में आता था. इसलिए प्रबंधक के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस स्कूल को हटाकर जल्द ही बसडीहा के रिहेब साइड में स्कूल बना कर शूरू किया जाएगा. लेकिन 6 महीने बीत चुके हैं. इस गांव के लोगों के लिए सरकारी स्कूल शुरू नही कराया गया है.
परेशान है अभिभावक
गांव की सोनिया देवी ने बताया कि पिछले 6 महिने से उनके घर के 3 बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. घर में इन 6 महीनों में बच्चो के पढ़ाई की आदत भी छूट गई होगी.लेकिन, अब तक उनके गांव को स्कूल मुहैया नही कराया गया है. जब तक उन लोगों को स्कूल मुहैया नही कराया जाता है. तब तक वे सभी ग्रामीण लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा नहीं लेंगे.
Thousands of villagers together announced vote boycott