जिले के बड़कागांव वन क्षेत्र अंतर्गत लुरूंगा जंगल से वन विभाग ने छापेमारी कर 128 टन अवैध कोयला जब्त किया है. कोयले को बाहर भेजने की तैयारी थी. सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी एके परमार और प्रभारी रेंजर कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. विभाग इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.
बरामद कोयले को वन विभाग ने 22 ट्रैक्टर और हाईवा के माध्यम से बड़कागांव वन विश्रामागार में डंप किया है. सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी एके परमार ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदिरा-पसरिया जंगल से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन कर लुरंगा जंगल में डंप किया गया है. साथ ही कोयला बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है.
इस सूचना के बाद शनिवार की सुबह वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा अहमद के निर्देश पर लुरूंगा में करीब 10 बजे छापेमारी शुरू की गई. इस दौरान दो जगहों से डंप किये गये कोयले को जब्त कर लिया गया. फिर वहां से हाईवा और 22 ट्रैक्टर के माध्यम से कोयला बड़कागांव वन विश्रामागार लाया गया है.
उन्होंने बताया कि इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी अभियान में प्रभारी वनपाल अजय कुमार यादव, विनोद बेसरा, मृणाल भास्कर, जगन्नाथ रजवार, केशव महतो, कृष्णा प्रसाद महतो, नाजिर हुसैन, महेश दास, संतोष रजक समेत बड़ी संख्या में सदर क्षेत्र के वनकर्मी शामिल थे.