सीसीएल के केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर में 26 अप्रैल को हृदय रोग संबंधी नि:शुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन होगा। शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होगी। इस चिकित्सीय शिविर में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नई दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजीव राठी (सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) हृदय रोग से ग्रसित मरीजों की जांच और चिकित्सीय सलाह देंगे।
इस निःशुल्क हृदय संबंधित चिकित्सीय सलाह का राज्य के लोग लाभ उठा सकते हैं। मरीज के पास यदि पुराने इलाज की रिर्पोट के पेपर हों तो उसे अवश्य अपने साथ लाएं। सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी के निर्देशन में सीसीएल ने अपने कर्मियों और हितधारकों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के लिए चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए सीसीएल द्वारा समय-समय पर देश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित कर विभिन्न बीमारियों से संबंधित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है, जिससे जरूरतमंद परिवारों को गंभीर बीमारी के अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उनके घर के निकट ही प्राप्त हो सके।
Free heart disease check up camp will be held on 26th April