चाईबासा जिला अंतर्गत भाकपा (माओ) के विरूद्ध लगातार अभियान जारी है, इसी क्रम में चाईबासा पुलिस , COBRA, CRPF एवं जे.जे. के द्वारा संचालित संयुक्त अभियान के दौरान आज दिनांक-07.05.24 को गोईलकेरा- टोंटो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल सेनॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर -340 पीस एवं इलेक्ट्रिक डेटोनेटर -10 पीस कुल 350 पीस बरानद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से यथास्थान बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनष्ट किया गया है। साथ ही टोंटो थानान्तर्गत वनग्राम रेरदाकोचा, दिरीबुरू तथा राजाबासा के समीप जंगली/ पहाड़ी क्षेत्र से कुल 03(तीन) नक्सल बंकर / डम्प से भारी मात्रा मे निम्न सामानों को बरामद किया गया है । संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है। बरामद सामानः- वॉकी-टॉकी सेट- 03, पिस्टन रॉड(एसएलआर) के साथ रिकॉइल स्प्रिंग- 01, नक्सल नोट / कंपनी ड्रील बुक, मार्क्स- लेनिन- मॉइजम बुक,युध्द कला बुक, कानू चटर्जी की जीवनी, किंडल बुक रीडर एवं भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग का सामान ।
विवरण:
– चाईबासा जिला में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के खिलाफ सुरक्षा अभियान निरंतर चल रहा है।
– इस अभियान के तहत, चाईबासा पुलिस, COBRA, CRPF और जेजे के संयुक्त अभियान के दौरान, गोईलकेरा- टोंटो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के पास जंगल सेनॉन में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और इलेक्ट्रिक डेटोनेटर की कुल 350 पीस बरामद की गई है।
– सुरक्षा के दृष्टिकोण से, यह सामान स्थानीय बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट किया गया है।
– इसके अलावा, टोंटो थाना के वनग्राम रेरदाकोचा, दिरीबुरू और राजाबासा के आस-पास के जंगली/पहाड़ी क्षेत्र से 03 नक्सल बंकर/डम्प से भारी मात्रा में विभिन्न सामान बरामद किया गया है।
– बरामद सामान में वॉकी-टॉकी सेट, पिस्टन रॉड, नक्सल नोट/कंपनी ड्रिल बुक, मार्क्स-लेनिन-माओइजम बुक, युद्ध कला बुक, कानू चटर्जी की जीवनी, किंडल बुक रीडर और अन्य दैनिक उपयोग का सामान शामिल है।
– सुरक्षा बलों ने इन बंकरों/डम्पों से बरामद किए गए सामान को नष्ट किया है।
चाईबासा जिला अंतर्गत भाकपा (माओ) के विरूद्ध लगातार अभियान जारी है, इसी क्रम में चाईबासा पुलिस , CoBRA, CRPF एवं जे.जे. के द्वारा संचालित संयुक्त अभियान के दौरान आज दिनांक-07.05.24 को गोईलकेरा- टोंटो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल से …1/4 pic.twitter.com/MoPiUw9vfm
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) May 7, 2024