![Ambulance going from Ranchi to Durgapur becomes victim of a horrific accident on Jharkhand-Bengal border.](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/06/ambulance.jpg)
रांची (RANCHI)से दुर्गापुर(DURGAPUR) जा रही एक एंबुलेंस (AMBULANCE)झारखंड-बंगाल सीमा पर एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में एंबुलेंस चालक के बगल में बैठी महिला नर्स केबिन में ही दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसा इतना जोरदार था कि महिला नर्स को केबिन से निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोग और मैथन पुलिस की मदद से क्रेन के माध्यम से केबिन को तोड़ा गया, तब जाकर महिला को बाहर निकाला जा सका। हालांकि, इलाज के दौरान महिला नर्स की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एंबुलेंस चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने एंबुलेंस सेवा की सुरक्षा और चालक की सावधानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। संबंधित अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि वे ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।