विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। राज्य सरकार इस बार श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं देने जा रही है। मेले में एसी अस्पताल से लेकर एंबुलेंस तक की सुविधा रहेगी। सरकार की ओर इस बार 3.02 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। स्थानीय जिला प्रशासन एवं सिविल सर्जन ने इससे जुड़ा प्रस्ताव बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है।
स्वास्थ्य विभाग भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि 30 एंबुलेंस के स्थान पर 40 एंबुलेंस की तैनाती की जायेगी। सभी एंबुलेंस एयर कंडीशनर युक्त होगी। इस बार चार से पांच अस्थायी हॉस्पिटल बनाये जायेंगे, जहां पर तीन शिफ्ट में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात रहेंगे। 150 की संख्या में डॉक्टर और चार सौ से 500 की संख्या में एएनएम सहितअन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। कांवरिया रूट लाइन में पांच एसी युक्त हॉस्पिटल तैनात रहेंगे। प्रस्ताव में यह भी जिक्र किया गया है कि झारखंड बिहार बॉर्डर से लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर तक पांच ऐसे अस्थाई अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें तीन से चार कमरे वातानुकूलित रहेंगे।
इस बार श्रावणी मेले में जिला प्रशासन मोटरसाईकिल एंबुलेंस की व्यवस्था करेगा। रिमोट इलाकों में बीमार पड़ने वाले श्रद्धालुओं को अस्थाई व स्थाई अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिल एंबुलेंस का उपयोग किया जाएगा। श्रावणी मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए इस बार प्रशासन अलग से टोटो एंबुलेंस की भी व्यवस्था करेगा। भीड़ के दौरान यह देखा जाता है कि संकीर्ण सड़कों के कारण मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग भीड़ वाले संकीर्ण स्थान से चार पहिया एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए टोटो एंबुलेंस का प्रयोग करेगा।