![Major plane crash in Kathmandu: 5 bodies recovered](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-design-2-1-780x470.jpg)
काठमांडू, 24 जुलाई 2024 – नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज एक बड़ा विमान हादसा हुआ। सौर्या एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 लोग सवार थे। हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन विशेषज्ञ जांच में जुट गए हैं।
राहत कार्य के दौरान अब तक 5 शव बरामद किए गए हैं। अन्य यात्रियों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबल घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य लगातार जारी है।
काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सौर्या एयरलाइंस का विमान में उड़ान भरने के दौरान विमान रनवे से फिसला, 19 लोग प्लेन में सवार थे.दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया, विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 9N-AME और सीरियल नंबर 7772 था. यह विमान साल 2003 में बना था. मरम्मत के लिए जा रहा था. हादसे से पहले विमान में जितने भी 19 लोग बैठे थे, वो सभी सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ थे.