पूर्णिया: सहायक खजाँची थाना अंतर्गत स्थित तनिष्क शोरूम में हुई लूटकांड का बिहार पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में कुल 4 अपराधकर्मी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध आग्नेयास्त्र, 3 कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोबाइल के जले हुए अवशेष, और कुल 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पूर्णिया जिले के सहायक खजाँची थानांर्तगत तनिष्क शोरुम में हुए लूटकांड का #BiharPolice ने किया पर्दाफाश…..
4 अपराधकर्मी 2 अवैध आग्नेयास्त्र, 3 कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोबाइल के जले हुए अवशेष सहित कुल 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार I (1/3) pic.twitter.com/CdMSYYihoG
— Bihar Police (@bihar_police) July 31, 2024
इस सनसनीखेज लूटकांड की साजिश बेऊर जेल से शातिर अपराधी सुबोध सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रची थी। बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा पुलिस के सहयोग से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है, जो अपराधियों के पकड़े जाने में अहम सुराग साबित हुई।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सुबोध सिंह, जो कि बेऊर जेल में बंद है, ने जेल से ही इस लूट की योजना बनाई थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु बिहार और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की जा रही है।
पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है। पुलिस अब इस केस के अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।