धर्मदेश

1500 डमरू वादकों का एक साथ प्रदर्शन: उज्जैन में गूंजा नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

उज्जैन(UJJAIN): महाकाल लोक के शक्ति पथ पर 1500 डमरू DAMRU) वादकों ने एक साथ डमरू बजाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड(GUINNESS WORLD RECORDS) स्थापित किया। इस ऐतिहासिक घटना में विभिन्न 25 दलों के 1500 कलाकारों ने भस्म आरती की धुन पर डमरू बजाकर भगवान महाकाल की स्तुति की और भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया।

महाकाल लोक के सामने शक्तिपथ पर आयोजित इस अद्भुत आयोजन में भगवा वस्त्रों में सज्जित डमरूवादक कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया। डमरू और झांझ मंजीरे की सुरमयी ध्वनि ने उज्जैन नगरी(UJJAIN) को गूंजायमान कर दिया।

इस भव्य आयोजन के लिए पिछले तीन दिनों से दो सत्रों में प्रैक्टिस की जा रही थी। सोमवार को, 25-25 डमरू वादकों के अलग-अलग दल बनाए गए, जो शाम को सवारी के दौरान भी डमरू बजाते हुए साथ चले।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इस आयोजन की जांच की और पुष्टि की कि 1500 डमरू वादकों का एक साथ बजाना विश्व रिकॉर्ड के मानकों को पूरा करता है। इससे पहले, 498 लोगों द्वारा एक साथ डमरू बजाने का रिकॉर्ड 2021 में फेडरेशन ऑफ न्यूयॉर्क के नाम दर्ज था।

Echo of new Guinness World Record with 1500 Damru players, Ujjain
Community-verified icon

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}