हरियाणा के लाडले बेटे अमन सहरावत(AMAN SEHRAWAT) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए छठा मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। पहलवान अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तिरंगा लहराया।
Aman Sehrawat wins the Bronze Medal 🥉for India.
6th medal for India.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #wrestling @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNewslive @DDNational @DDIndialive pic.twitter.com/i6uWsXOX8V
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 9, 2024
– अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के दारियन डोई क्रूज़ को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हराया।
– इस युवा पहलवान ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पांचवां ब्रॉन्ज मेडल जीता।
– यह लगातार पांचवां ओलंपिक है जहां भारत ने कुश्ती में मेडल जीता है।
21 वर्षीय अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किलोग्राम वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के दारियन डोई क्रूज़ को 13-5 से हराकर ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के सातवें पहलवान बन गए हैं। इससे पहले, भारत के लिए कुश्ती में पदक के तौर पर केडी जाधव (1952 में ब्रॉन्ज), सुशील कुमार (2008 में ब्रॉन्ज और 2012 में सिल्वर), योगेश्वर दत्त (2012 में ब्रॉन्ज), साक्षी मलिक (2016 में ब्रॉन्ज), बजरंग पुनिया (2020 में ब्रॉन्ज) और रवि दहिया (2020 में सिल्वर) ने सफलता हासिल की है।
अमन की इस उपलब्धि ने भारत के लिए ओलंपिक में एक और गौरवपूर्ण पल जोड़ा है, और उनकी जीत निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
Haryana's Aman Sehrawat won bronze in Paris Olympics 2024, sixth medal for India.