![Para teachers meeting with JHARKHAND Education Minister on 28th August](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/08/4641999a7679fcaef2df0e26d11e3c72_1392944419-780x470.jpg)
शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम (JHARKHAND EDUCATION MINISTER BAIJNATH RAM) के साथ रांची पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) को वेतनमान के समतुल्य मानदेय बढ़ोतरी के लिए 28 अगस्त को बैठक होगी। इस बैठक में सहायक अध्यापकों के 10 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान वेतनमान, ईपीएफ(EPF), कल्याण कोष, अनुकंपा पर नौकरी समेत केस मामले पर निर्णय लिए जाएंगे। मंत्री के साथ 14 अगस्त को भी बैठक हुई थी, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका था। शिक्षा विभाग 2000 रुपए बढ़ोतरी करने को तैयार था, लेकिन पारा शिक्षक पांच से छह हजार मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे।
Para teachers meeting with Education Minister on 28th August