![3 more dengue patients found in Dhanbad, 13 in one month](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/08/Degu.jpg)
धनबाद जिले में डेंगू पांव पसार रहा है। शनिवार को तीन मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट एलाइजा टेस्ट में पॉजीटिव मिली है। दो संक्रमित मरीज सरायढेला क्षेत्र व एक लुबी सर्कुलर रोड स्थित मनोरम नगर का है। इसमें एक मरीज एसएनएमएमसीएच में आउटसोर्सिंग स्टाफ के परिवार का सदस्य है। मरीजों के सैंपल की जांच अस्पताल में मेडिसिन विभाग के चिकित्सक के परामर्श पर कराई गई। रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भी भेजी गई है। स्वास्थ्य विभाग मरीजों का
ब्योरा जुटा रहा है।
सरायढेला के दो और मनोरम नगर का एक युवक संक्रमित
धनबाद में डेंगू का पहला केस 19 जुलाई को नया बाजार में मिला था। इसके बाद से अब तक 13 संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। शहर में नया बाजार, पांडरपाला, सरायढेला, बरमसिया के साथ गोविंदपुर, झरिया, कुमारधुबी से डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। बावजूद स्वास्थ्य विभाग इसकी रोकथाम के प्रति लापरवाह बना हुआ है और डेंगू की जांच के लिए संदिग्ध मरीज का सैंपल नहीं भेज रहा है।
ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की कमी
डेंगू से पीड़ित मरीज में प्लेटलेट्स का स्तर काफी तेजी से कम होना शुरू हो जाता है। इससे मरीज की हालत गंभीर हो जाती है और मौत का कारण भी बन जाता है। इस स्थिति से बचाने के लिए मरीज को प्लेटलेट्स या एसडीपी चढ़ाया जाता है। एसडीपी तुरंत डोनेट कर मरीज को दिया जाता है, जबकि सामान्य प्लेटलेट्स ब्लड बैंकों में पहले से स्टोर हाता है। डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन ब्लड बैंक में महज 25-20 यूनिट प्लेटलेट्स ही शेष बचा है।
3 more dengue patients found in Dhanbad, 13 in one month