पलामू जिले के सतबरवा के अंसार मुहल्ले में स्थित साक्षी ज्वेलर्स सह बर्तन दुकान पर पार्क की गयी बाइक की डिक्की तोड़कर लाखों रुपए के जेवर लेकर उच्चके बुधवार रात फरार हो गए। दुकान मालिक ज्वेलरी डिक्की में रखकर एक व्यक्ति से मिलने गया था। एनएच 75 रांची-डालटनगंज मुख्य मार्ग पर घटना होने से लोगों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर सहायक अवर निरीक्षक राजीव रंजन (टू) बसंत दुबे एवं राजीव रंजन (वन) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन प्रारंभ कर दी है। बताया जाता है कि दुकान संचालक सह मालिक बजरंगी सोनी दुकान बढ़ाने की तैयारी में था। उसने हर दिन की तरह दुकान से जेवर निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रखा था एवं सड़क की दूसरी छोर पर एक व्यक्ति से मिलने गया हुआ था। अगल-बगल की दुकानें खुली हुई थीं। दुकानदार के अनुसार मुश्किल से दो मिनट के लिए सड़क के उस पार जाने के बाद लौटने पर देखा कि उसकी बाइक की डिक्की का ताला टूटा हुआ है। डिक्की में रखा जेवर गायब पाकर उसके होश उड़ गए और वह बदहवासी में इधर-उधर खोजने के लिए दौड़ने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि बजरंगी सोनी बड़ी मुश्किल से उधर लाकर जेवर बेचने का काम करता था। इससे पूर्व मेलाटांड़ मेन बाजार में स्थित नंदलाल सोनी की दुकान पर लगायी गई बाइक से उचक्के लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए थे। दूसरी बार घटना होने से लोग सकते में पड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर दुकान पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
नाविक
नाविक कुमार, एक समाचार संपादक और लेखक, जिन्होंने समाज में गहरी छाप छोड़ी है। उनका ज्ञान समाज को जागरूक करने और सोच को प्रेरित करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है। उनके लेख और संपादन उनके विवेकशीलता, उत्कृष्टता और समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण की प्रतिबिम्बित करते हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
धनबाद: मूकबधिर के सहारे हो रही साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामलाNovember 7, 2024