![Special train from Dhanbad to Coimbatore from September 4](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/08/rail.jpg)
रेलवे ने आगामी पर्व और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए धनबाद से कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चार सितंबर से एक जनवरी तक चलेगी।
यह ट्रेन कोडरमा, गया, प्रयागराज, विजयवाड़ा के रास्ते जाएगी। रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेन नंबर 03325/03326 धनबाद से कोयंबटूर के लिए चार सितंबर 2024 से एक जनवरी 2025 तक हर बुधवार को रवाना होगी। वहीं, कोयम्बतूर से सात सितंबर से चार जनवरी 2025 तक हर शनिवार को धनबाद के लिए खुलेगी।