![Jharkhand: Ramdas Soren takes oath as minister](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/08/ram-das.jpg)
रांची :राज्यपाल संतोष गंगवार ने शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता व घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन(Ramdas Soren) काे झारखंड के 12वें मंत्री के रूप में राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलायी। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, रामेश्वर उरांव के अलावा कई दिग्गज मौजूद थे। चंपाई सोरेन(CHAMPAI SOREN) के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान से ही मंत्रीपद के लिए रामदास सोरेन को चुना। रामदास सोरेन को वही विभाग सौंपे गए हैं जो चंपाई सोरेन(CHAMPAI SOREN) के पास थे। रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा की राजनीति में काफी दिनों से सक्रिय हैं। पहली बार उन्होंने 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन प्रदीप कुमार बालमुचू से हार गए। दोबारा 2009 में उन्होंने झामुमो(JMM) के टिकट से चुनाव लड़ा और भाजपा उम्मीदवार प्रदीप बालमुचू को हराया। तीसरी बार 2014 में वे भाजपा(BJP) उम्मीदवार लक्ष्मण टुडू से हार गए। 2019 में वे घाटशिला से विधायक बने।
चंपाई की जगह मंत्री बनाए गए रामदास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन कैबिनेट में जल संसाधन विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री चंपाई सोरेन ने 29 अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Jharkhand: Ramdas Soren takes oath as minister