राज्य

चतरा में रेलवे लाइन निर्माण के दौरान हादसा

दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर

चतरा(CHATRA): टंडवा में निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण में हादसा हुआ है. यहां ब्रिज संख्या 102 का सरिया खिसकने से निर्माण कार्य में लगे कई मजदूर घायल हो गए हैं. जबकि दो मजदूरों की मौ हो गई है.हादसे के बाद घटना के बाद काफी मुश्किल के बाद सरिया के नीचे दबे मजदूरों को निकाला गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान एक अन्य मजदूर की भी मौत हो गई. मारे गए मजदूर की पहचान बुकरू गांव निवासी बेचन भुइयां और लेम्बुआ गांव निवासी सकेंद्र साहू के रूप में की गई. जबकि घायल मजदूर की पहचान बुकुर गांव निवासी दुर्गेश भुइयां के रूप में की गई. घटना के बाद जहां एक ओर जहां मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं दूसरे ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया.ब्रिज निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि ब्रिज के सरिया के सेफ्टी रॉड को कंपनी के इंजीनियर सौरभ के द्वारा कटवा दिया गया था. रॉड के कटते ही सरिया धराशाई हो गया जिससे यह पूरा हादसा हुआ.वहीं घटना स्थल पर पहुंचे सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कंपनी के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि सेफ्टी के अभाव में मजदूरों की मौत कंपनी की मनमानी और नाकामी दोनों को दर्शाती है. उन्होंने जिले के पदाधिकारी से मामले की जांच कर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

Accident during construction of railway line in Chatra

नाविक

नाविक कुमार, एक समाचार संपादक और लेखक, जिन्होंने समाज में गहरी छाप छोड़ी है। उनका ज्ञान समाज को जागरूक करने और सोच को प्रेरित करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है। उनके लेख और संपादन उनके विवेकशीलता, उत्कृष्टता और समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण की प्रतिबिम्बित करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}