राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक केरल के पालक्काड में 31अगस्त आरम्भ हुई है, जो 2 सितंबर तक चलेगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले, संघ के छह सह सरकार्यवाह, और अन्य अखिल भारतीय पदाधिकारी शामिल हैं।
पालक्काड, केरल (31 अगस्त, 2024)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक केरल के पालक्काड में आरम्भ हुई। यह बैठक 2 सितंबर तक चलेगी। इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक में पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, माननीय सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी छह सह… pic.twitter.com/ausj29aE0s
— RSS (@RSSorg) August 31, 2024
प्रमुख उपस्थितियाँ
बैठक में विभिन्न संघ परिवार संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी भी मौजूद हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
– राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका मा. शान्तका जी
– पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष ले. जनरल (सेनि) वी. के. चतुर्वेदी
– भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा
– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान
– विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार
इनके साथ ही 32 संघ प्रेरित संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री, और महिला प्रतिनिधि सहित लगभग 300 कार्यकर्ता भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं।
बैठक के उद्देश्य
तीन दिवसीय यह अखिल भारतीय बैठक साल में एक बार आयोजित की जाती है। इस वर्ष बैठक में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी और अनुभव साझा किए जाएंगे।
बैठक के प्रारंभ में हाल ही में वायनाड में हुए भूस्खलन के बारे में जानकारी दी गई, और स्वयंसेवकों द्वारा की गई सहायता और सेवा कार्यों की चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों पर, वर्तमान परिदृश्य, और सामाजिक परिवर्तन के आयामों पर भी विस्तृत चर्चा होगी।
परस्पर सहयोग और समन्वय
बैठक में सभी संगठन परस्पर सहयोग और समन्वय बढ़ाने के लिए आवश्यक उपायों पर भी विचार करेंगे। इसका उद्देश्य है कि सभी संगठनों के बीच बेहतर तालमेल और संयुक्त प्रयास से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस बैठक से यह उम्मीद की जा रही है कि यह संगठन और समाज के बीच के संबंधों को और मजबूत करेगी और राष्ट्रीय विकास के लिए नए विचार और योजनाएँ प्रस्तुत करेगी।
All India coordination meeting of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) begins in Palakkad, Kerala.