![SSP inspected SNMMCH regarding security](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/08/सुरक्षा-को-लेकर-एसएसपी-ने-एसएनएमएमसीएच-का-किया-निरीक्षण-780x470.jpg)
धनबाद: डीजीपी (DGP)का निर्देश पर धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने शनिवार को धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH,DHANBAD की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। ज्ञात हो SNMMCH,DHANBAD अस्पताल परिसर में मात्र 20 सुरक्षा कर्मी ही तैनात है, जो अस्पताल की लंबी-चौड़ी परिधि के अनुसार काफी कम है। साथ ही कई जगहों पर बाउंड्री वॉल भी छोटा है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मेडिकल के स्टूडेंट जो हॉस्टल में रहते हैं उन्हें भी देर रात हॉस्टल से बाहर नही निकलने की हिदायत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और वार्डन को दिया गया।वहीं एसएसपी (SSP)ने हॉस्पिटल परिसर का निरक्षण के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कई खामियां भी पाई, जिसका निराकरण करने के लिए उन्होंने निर्देश दिया है। इसके साथ ही एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल (SNMMCH)के पिछले गेट को बंद करने का भी निर्देश दिया।
SSP inspected SNMMCH,DHANBAD regarding security