धनबाद भूली ओपी क्षेत्र स्थित पाण्डरपल्ला दास टोला में तालाब में तैरती एक अज्ञात महिला का कटा हुआ सर मिला है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। साथ ही लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने महिला के सर को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दिया है। स्थानीय ग्रामीण इस घटना को तंत्र मंत्र और जादू टोना से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं मौके पर पहुंचे बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। महिला के शव की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार को रोज की तरह दास टोला की महिलाएं तालाब पर नहाने पहुंची थी। इसी दौरान महिलाओं ने तालाब में किसी महिला का सर तैरता हुआ देखा, जिसके बाद इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों और पुलिस को दी गई।
Unidentified Woman's Severed Head Discovered in Pond