जमशेदपुर, 6 सितंबर 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) 15 सितंबर को जमशेदपुर के दौरे पर आने वाले हैं, जहां वे झारखंड को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे।
माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का 15 सितंबर संथालपरगना में 3 वंदे भारत का तोहफ़ा एक गिरीडीह के लिए एक भागलपुर ,दुमका व गोड्डा के लिए भी संभावित । 16 सितंबर देवघर एम्स में 24 घंटे की इमरजेंसी सेवा शुरू होगी ।प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन केवल विकास यात्रा के लिए
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 5, 2024
इन तीन नई वंदे भारत ट्रेनों (VANDE BHARAT TRAINS)में टाटा-पटना, टाटा-बरहमपुर (ओडिशा) और देवघर-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिससे झारखंड और आस-पास के राज्यों के यात्री सुविधाओं में सुधार होगा।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी (PM MODI)के दौरे के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और रेलवे स्टेशन पर विशेष सजावट की जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से इन रूट्स पर यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का अनुभव मिलेगा।
झारखंड के लोग पीएम मोदी(PM MODI) के इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं और यह उम्मीद की जा रही है कि इस नई सुविधा से राज्य के विकास में और तेजी आएगी।
PM Modi will come to Jamshedpur on September 15, will gift three Vande Bharat trains to Jharkhand