सिंदरी: धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुदामडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध लॉटरी बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं और बुधवार के रात्रि मिली सूचना के आधार पर गौरखुट्टी बस्ती से अजय चौरसिया के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने अजय चौरसिया और करण महतो को अवैध लॉटरी बेचते हुए गिरफ्तार किया।
उक्त बावे गुरुवार को सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (कोयला क्षेत्र) के एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने एक प्रेस वार्ता कर प्रत्रकारो को बताया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 5200 अवैध लॉटरी का टिकट जब्त किए, जिनमें ₹50 के 3900 टिकट, ₹100 के 550 टिकट और ₹150 के 750 टिकट शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों पर सुदामडीह थाना कांड संख्या 51/24 के तहत धारा 318 (4)/3(5) बी.एन. एस.और 07 (3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल का नेतृत्व सुदाडीह थाना प्रभारी सुरज कुमार रजक कर रहे थे, जबकि छापेमारी दल टीम में स०अ०नि० उमेश लाल राय, हव० शान्तनु पाल और चालक आ०-शंभु यादव भी इस कार्रवाई में शामिल थे।
Sudamdih police recovered illegal lottery worth lakhs from Gaurkhutti colony, arrested two