देश

लखनऊ में इमारत ढहने मामले में पांच मृतकों की शिनाख्त, 28 घायल

लखनऊ(Lucknow): ट्रांसपोर्ट नगर के पास शनिवार की शाम को ढहे तीन मंजिला इमारत(Building) के मलवे में दबे लोगों को निकालने के लिए कई घंटे तक रेस्क्यू अभियान चला। इस दौरान 28 लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है।

राहत विभाग की ओर से बताया गया है कि सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गयी। इस कारण मलबे में दबकर पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान आशियाना के पंकज (40), बंथरा निवासी धीरज (48),आलमबाग रोड निवासी अरुण सोनकर, राजकिशोर (27) और गोमती नगर निवासी जसमीत सिंह साहनी (41) के रूप हुई है।

घायलों में राजेंद्र, भानू, शत्रुघ्न, शिवमोहन, प्रवीना, शांतिदेवी, आदर्श यादव, काजल, आकाश कुमार, आकाश सिंह, विनोद यादव, आदित्य, आकाश कुमार, अनूप कुमार मौर्य, बहादुर,

ओम प्रकाश, हेमंत पाण्डे, सुनील, दीपक कुमार, विनीत कश्यप, लक्ष्मी शंकर, अतुल राजपुत, नीरज, लक्ष्मी शंकर, शशांक, सोनू और उर्मिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में पांच महिलाएं और 23 पुरुष घायल हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, पीएसी, स्थानीय पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटों तक रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में सफल रहे।

Five dead identified, 28 injured in building collapse case in Lucknow
Community-verified icon

नाविक

नाविक कुमार, एक समाचार संपादक और लेखक, जिन्होंने समाज में गहरी छाप छोड़ी है। उनका ज्ञान समाज को जागरूक करने और सोच को प्रेरित करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है। उनके लेख और संपादन उनके विवेकशीलता, उत्कृष्टता और समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण की प्रतिबिम्बित करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}