राजनीतिराज्य

कांग्रेस नेता नवनीत नीरज ने स्क्रीनिंग कमेटी के सामने बायोडेटा दे, धनबाद विधानसभा क़े लिए दावेदारी पेश किया

 

धनबाद : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गिरीश चन्दन कर ,मेंबर प्रकाश जोशी , एक्स एमएलए पूनम पासवान के सामने धनबाद परिषद्न में नवनीत नीरज ने अपना बायोडाटा एवम अपनी बातों को बहुत मजबूती एवम ईमानदारी के साथअपना राजनीतिक इतिहास और अपनी मजबूत दावेदारी 40 धनबाद विधानसभा के लिए किए और कहा की अपने 37साल के राजनीति करियर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिला उसे ईमानदारी के साथ पूरा किया और आगे भी पार्टी जोभी जिम्मेदारी देगी उसे मै पूरा करूंगामार्ग दर्शन प्राप्त किया साथ में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासहिव दिनेश सिंह,सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, विजय कुमार सिंह,नयन कुमार सिंह,सौरभ ओझा बबलू ठाकुर,देवेंद्र यादव,सहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Congress Leader Navneet Neeraj Submits Biodata to Screening Committee, Stakes Claim for Dhanbad Assembly 
Seat

 

 

नाविक

नाविक कुमार, एक समाचार संपादक और लेखक, जिन्होंने समाज में गहरी छाप छोड़ी है। उनका ज्ञान समाज को जागरूक करने और सोच को प्रेरित करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है। उनके लेख और संपादन उनके विवेकशीलता, उत्कृष्टता और समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण की प्रतिबिम्बित करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}