देश

गिरिडीह के वनियाडीह कोलियरी क्षेत्र में भू-धंसान

गिरिडीह ।  कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) की बनियाडीह कोलियरी क्षेत्र में भू-धंसान की घटना आए दिन हो रही है। ताजा मामला रविवार का है। बताया गया कि कबरीबाद खदान के मुख्य सड़क के किनारे भू-धंसान की घटना हुई है। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जमीन धंसने के बाद वहा बड़ा सा गोफ बन गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि रविवार सुबह ही तेज आवाज के साथ भू-धंसान की घटना हुई। कुछ दूरी तक जमीन में दरार भी आ गई है। बताया गया कि जिस जगह जमीन धंसी है, उससे कुछ दूरी पर वर्षों से कोयला का अवैध खनन अनवरत जारी है। कोयला माफिया अंधाधुंध तरीके से इस इलाके में बेखौफ अवैध कोयले की कटाई करते रहे हैं। हालांकि, सीसीएल द्वारा समय-समय पर डोजरिंग अभियान चलाया जाता है लेकिन अभियान बंद होते ही पुनः कोयले की तस्करी का धंधा शुरू हो जाता था। फलस्वरूप आसपास की जमीन खोखली होती जा रही है। बताया गया कि घटना के बाद सीसीएल के अधिकारयों ने घटना का जायजा लिया है। साथ ही गोल्फ को डोजरिंग कर भरने का निर्देश दिया है।

Land Subsidence in Baniyadih Colliery Area of Giridih

 

 

 

 

 

 

 

नाविक

नाविक कुमार, एक समाचार संपादक और लेखक, जिन्होंने समाज में गहरी छाप छोड़ी है। उनका ज्ञान समाज को जागरूक करने और सोच को प्रेरित करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है। उनके लेख और संपादन उनके विवेकशीलता, उत्कृष्टता और समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण की प्रतिबिम्बित करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}