धनबाद: लगातार बारिश के बाद कोयलांचल के अग्नि प्रभावित इलाके में तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया है. यह आंखों के लिए एक खूबसूरत नजारा है. क्योंकि हर जगह निकल रहा धूआं कोहरे जैसा लगता है. ऐसे इलाकों में घूमने के लिए लोग बाहर से आते हैं. इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए लोग खिंचे चले आते हैं. लेकिन यह बेहद खतरनाक इलाका माना जात है. बीसीसीएल ने इसे खतरनाक इलाका घोषित कर रखा है. लेकिन फिर भी लोग इस नजारे का लुत्फ उठाने आते हैं.
बीसीसीएल(BCCL) के कुसुंडा इलाके के गोधर पहुंचकर इलाके का जायजा लिया. धनबाद से रांची जाने वाली सड़क के बगल में गोधर के पास तेजी से गैस रिसाव होता देखा गया.
यह इलाका बेहद खतरनाक है. धुएं से कश्मीर का नजारा जरूर दिखता है, लेकिन असल में यह जहरीली गैस है. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. गैस का असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकता है. इतना ही नहीं यह भूस्खलन और अग्नि प्रभावित इलाका है. बारिश के मौसम में इलाके में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है कि ऐसे इलाकों में न जाएं.
Gas leakage increasing rapidly in Dhanbad after rain