![Dhanbad Police's preparation complete to conduct J.G.G.L.C.C.I.- 2023 examination: More than 540 police personnel deployed](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2024/09/Dhanbad-Police-780x470.jpg)
झारखंड में सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जे.जी.जी.एल.सी.सी.ई. – 2023) को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इस परीक्षा के लिए 540 से अधिक पुलिस जवान और अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिससे नकल और अनुचित गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के लिए ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी पदाधिकारी को अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वाहन करने हेतु निर्देशित किया गया। pic.twitter.com/D4Q7ow17DA
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) September 19, 2024
पुलिस की विशेष तैयारी
धनबाद के पुलिस अधीक्षक नगर, अजीत कुमार की अगुवाई में पुलिस केंद्र धनबाद में आयोजित एक ब्रिफिंग में सभी पुलिसकर्मियों को परीक्षा संबंधी निर्देश दिए गए। एसपी अजीत कुमार ने कहा कि कदाचार मुक्त, स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराना पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कड़े सुरक्षा प्रबंध
एसपी अजीत कुमार ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल पूरी चौकसी के साथ तैनात रहेगा। परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिसकर्मी हर परीक्षार्थी की सख्ती से तलाशी लेंगे ताकि किसी भी प्रकार की नकल को रोका जा सके।
यातायात की विशेष व्यवस्था
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए धनबाद जिले में यातायात को सुगम बनाने की भी विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों और व्यस्त सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि यातायात बाधित न हो और परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्रों पर पहुंच सकें।
परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधिकारियों ने ब्रिफिंग के दौरान सीटिंग प्लान, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, और उनके डिस्पैच से लेकर स्ट्रांग रूम में उनकी सुरक्षित वापसी तक के प्रबंध पर चर्चा की। इस दौरान एसडीपीओ बाघमारा, आनंद ज्योति मिंज, एसडीपीओ सिंदरी, भूपेंद्र राउत, और डीएसपी ट्रैफिक, अरविंद सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
पुलिस की इन तैयारियों से परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी डर के परीक्षा दे सकें।