रांची रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हटिया स्टेशन से 43 बोतल शराब जब्त किया है।
उप निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि रांची आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों मे शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान ऑपरेशन सतर्क के तहत जारी है। इसी क्रम में आरपीएफ रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह के पर्यवेक्षण में गाड़ी संख्या 18624 के हटिया स्टेशन आगमन पर चेक करने पर जनरल डिब्बे के टॉयलेट में तीन झोली रखा देखा। चेक करने पर उसके अंदर 43 शराब की बोतलें पाई गई। इसकी अनुमानित क़ीमत 39 हजार रुपये आंकी गई। उसका कोई मालिक न मिलने पर उन बोतलों को जब्त कर आबकारी विभाग को सौंप दिया गया।
43 bottles of liquor seized at Hatia railway station