पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन के 100 मीटर की दूरी पर मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन (05389)(Muzaffarpur-Pune special train) का इंजन पटरी से उतर गया। वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात मुजफ्फरपुर से पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन रवाना होने वाली थी। ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर लगाया गया। इंजन को ट्रेन से अलग करके शंटिंग लाइन से आगे की ओर जोड़ा जाना था। लोकोमोटिव शंटिंग किया जा रहा था। इसी दौरान यह पटरी से उतर गया।
चालक ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी। अधिकारी मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी सोनपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। माैके पर पहुंचे अधिकारियाें ने स्थिति का जायजा लिया और रेस्क्यू का काम शुरू कराया। घटना में चालक की लापरवाही सामने आ रही है।
घटना के बाद पुणे की स्पेशल ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से रवाना किया गया। ट्रेन एक घंटे से अधिक समय लेट रही। सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन भी जंक्शन पर फंसी रही। एक-दो मालगाड़ियों का भी परिचालन बाधित रहा।
Engine of Muzaffarpur-Pune special train derails in Bihar, train operations disrupted