क्राइम

रिकवरी एजेंट गोलीकांड में 2 और आरोपी गिरफ्तार1.22 लाख रुपए बरामद

धनबाद:पाथरडीह थाना क्षेत्र के झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर बी टाइप कॉलोनी के समीप 15 सितंबर को फ्लिपकार्ट एजेंट मुकुल मिश्रा गोलीकांड के मामले में पुलिस ने और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपरोपी की निशानदेही पर शुक्रवार को बी टाइप गेट के समीप से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है.

अभियुक्तों ने उक्त एजेंट को गोली मारने व पैसा लूटने की बात स्वीकार कर ली है. यह जानकारी शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना में पूर्व डीएसपी भूपेंद्र राउत और वर्तमान डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने प्रेसवार्ता में दी. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से 1 लाख 22 हजार रुपये नकद,  देसी पिस्टल, जिंदा गोली व घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. वारदात के दिन अपराधियों द्वारा पहना गया कपड़ा भी बरामद किया गया है. बताया कि पूर्व में पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर दो और अपराधी धीरज कुमार गुप्ता व गौतम धीवर को पकड़ लिया गया है. घटना में प्रयुक्त आपची बाइक संख्या जेएच10जेसी- 2003 भी बरामद कर ली गई है. कांड के अनुसंधान में जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश सिन्हा, पाथरडीह प्रभारी पवण पाठक, सुदामडीह थाना प्रभारी तूरज कुमार रजक, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार सहित एसआईटी व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

2 more accused arrested in recovery agent shooting case, Rs 1.22 lakh recovered

नाविक

नाविक कुमार, एक समाचार संपादक और लेखक, जिन्होंने समाज में गहरी छाप छोड़ी है। उनका ज्ञान समाज को जागरूक करने और सोच को प्रेरित करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है। उनके लेख और संपादन उनके विवेकशीलता, उत्कृष्टता और समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण की प्रतिबिम्बित करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}