मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren)ने शुक्रवार को रांची में आयोजित समारोह में झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार द्वारा धनबाद जिले के काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन किया. साथ ही शहर के मटकुरिया से आरा मोड तक फ्लाईओवर निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास किया. उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बिनोद बिहारी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के समारोह का सीधा प्रसारण किया गया.
कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, DC माधवी मिश्रा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष कुमार के अलावा पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे. डीसी ने कहा कि काको चौक- गोल बिल्डिंग तक 461.90 करोड़ रुपए से निर्मित 20 किलोमीटर लंबी 8 लेन सड़क जिले के लोगों के सुगम यातायात के लिए बहुउपयोगी साबित होगी. मटकुरिया से आरा मोड तक 256.54 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 3.53 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर से शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा.
Chief Minister Hemant Soren laid the foundation stone of Matkuria-Ara Mor flyover online.