नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज NCERT (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) और अमेज़न के बीच महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत अब NCERT की मूल पाठ्यपुस्तकें प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर आसानी से उपलब्ध होंगी, जिससे छात्रों और शिक्षकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
अगले शैक्षिक वर्ष में @ncert स्वयं 15 करोड़ पुस्तकें बनाएगी, इन पुस्तकों का वितरण पारंपरिक पुस्तक केंद्रों के साथ एमेज़न पर किया जायेगा।: माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार @PMOIndia @narendramodi @dpradhanbjp @sanjayjavin @PIB_India @DDNewslive… pic.twitter.com/IwgiKijWkU
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) October 8, 2024
15 करोड़ पुस्तकों का होगा प्रकाशन
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस साल NCERT अपने प्रकाशन को तीन गुना बढ़ाते हुए 15 करोड़ पुस्तकों का प्रकाशन करेगा। इससे अधिक से अधिक छात्रों को समय पर और उचित मूल्य पर पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
पूरे देश में पहुंचेंगी NCERT की पुस्तकें
धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी जानकारी दी कि NCERT की पुस्तकें अब 20,000 से अधिक पिन कोड क्षेत्रों में MRP (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) पर उपलब्ध होंगी। इसके जरिए देशभर के ग्रामीण और दूरदराज़ के क्षेत्रों तक भी पुस्तकों की आसान पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
डिजिटल प्लेटफॉर्म का बढ़ता उपयोग
इस साझेदारी के माध्यम से NCERT और अमेज़न का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों का अधिकतम उपयोग करना है, जिससे छात्रों को बिना किसी बाधा के अपने अध्ययन सामग्री तक पहुंच मिल सके। इस कदम से किताबों की समय पर आपूर्ति, छात्रों के बीच डिजिटलीकरण को बढ़ावा, और पढ़ाई में सुधार की संभावनाओं को बल मिलेगा।
शिक्षा में डिजिटलीकरण की दिशा में अहम कदम
यह साझेदारी शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे छात्रों को पढ़ाई के लिए आवश्यक किताबें आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। इससे न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी किताबों की पहुंच बेहतर होगी।
धर्मेंद्र प्रधान ने इस मौके पर कहा, “इस पहल से शिक्षा क्षेत्र में क्रांति आएगी, जिससे सभी छात्रों को NCERT की किताबें समय पर मिलेंगी और वे अपने अध्ययन को बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सकेंगे।”
Union Education Minister Dharmendra Pradhan signs MoU between NCERT and Amazon