राज्य

धनबाद : आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के तहत बाजार समिति का निरीक्षण, DC ने दिए दिशा-निर्देश

धनबाद – झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कृषि बाजार समिति का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में चुनावी तैयारियों और आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

उपायुक्त ने बाजार समिति में बनाए जाने वाले डिस्पैच सेंटर, रिसीविंग सेंटर और मतगणना केंद्र आदि के निर्माण कार्यों पर संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बाजार समिति की मरम्मत और विधानसभा वार बज्रगृह निर्माण के साथ-साथ मतगणना की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनावी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने और व्यवस्था में कोई चूक न होने देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बज्रगृहों की व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था की समीक्षा की।

इस मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Dhanbad: Inspection of market committee as part of preparations for the upcoming Jharkhand 
assembly elections 2024, DC gave guidelines.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}