प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्यावासियों और पूरे देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अलौकिक अयोध्या!
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है। 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद… https://t.co/e0BwDRUnV6
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2024
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “अद्भुत, अनुपम और अविश्वसनीय! अयोध्या के लोगों को इस भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए ढेरों बधाई। रामलला के इस पवित्र जन्मस्थल पर दीपों से प्रकाशित यह ज्योतिपर्व बेहद भावुक कर देने वाला है। अयोध्या धाम से निकलने वाली यह प्रकाश की किरणें पूरे देशवासियों को नई ऊर्जा और उत्साह से भर देंगी। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्रीराम सभी देशवासियों को सुख, समृद्धि और सफल जीवन का आशीर्वाद देंगे। जय श्रीराम!”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 500 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह पवित्र घड़ी आई है, जो राम भक्तों के अनगिनत बलिदानों और अनवरत तपस्या का फल है। दीपोत्सव के इस ऐतिहासिक आयोजन में अयोध्या के लोग ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए यह गर्व का पल है।
इस वर्ष ‘दीपोत्सव-2024’ के पावन अवसर पर ‘राममय’ श्री अयोध्या धाम ने 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित कर पुनः सर्वाधिक दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सनातन संस्कृति का जयघोष किया है। इसके साथ ही, माँ सरयू जी की एक साथ 1,121 श्रद्धालुओं द्वारा आरती का सौभाग्य प्राप्त कर एक और विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन ने भारत की संस्कृति और परंपरा को नए आयाम दिए हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को गर्व और प्रेरणा से जोड़ेंगे।
Prime Minister's message on Deepotsav in Ayodhya: Amazing, unique and incredible