धनबाद – JLKM पार्टी के प्रमुख व डुमरी विधायक जयराम महतो आज SNMMCH,Dhanbad अस्पताल पहुंचकर कई वार्डों का निरीक्षण किया. वार्डों के अंदर खामियां को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई . विधायक ने अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय कुमार चौरसिया से बात की और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को अवगत कराते हुए 11 सूत्री मांग पत्र दिया…
विधायक जयराम महतो ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्यथा काफी खराब स्थिति में है. सरकार को इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, कई वार्ड ऐसे मिले, जहां लोग प्रवेश नहीं कर पाएंगे, वार्ड में काफी दुर्गंध थी. “मामले से अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है.” अस्पताल में कई ऐसे विषय हैं, जिन पर सदन में बहस की जरूरत है. सदन के आगामी सत्र में सभी विषयों को रखा जाएगा.सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल शुरू करने को लेकर अधीक्षक से चर्चा की है. वहीं आउटसोर्सिंग पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी पिछले 15 वर्षों से अस्पताल में सेवा दे रहे हैं, इनके नियमितीकरण के संबंध में भी अधीक्षक से बात की गई।
Jaiaram Mahto Expresses Displeasure Over Mismanagement at SNMMCH, Prepares to Raise Issues in Assembly