![Jamtara Cyber Crime Model: Bank Accounts Emptied Without OTP, 6 Arrested](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/01/jamtara-780x470.png)
जामताड़ा: झारखंड की जामताड़ा पुलिस ने संगठित तरीके से देशभर में साइबर अपराध करने वाले एक अत्याधुनिक आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक महीने से अधिक समय तक कड़ी निगरानी करने के बाद पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित कुल 6 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 14 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, एक ड्रोन कैमरा, एक डीएसएलआर कैमरा, दो चार पहिया वाहन, 10 एटीएम समेत 01 लाख 08 हजार रुपए नगद बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, पकड़े गए साइबर अपराधियों ने देश भर में 415 से अधिक साइबर अपराध को अंजाम दिया है. जिसमें 11 करोड़ की राशि की ठगी की गई है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के जब्त मोबाइल से करीब 2700 पीड़ितों का पता चला है।
Jamtara Cyber Crime Model: Bank Accounts Emptied Without OTP, 6 Arrested