![Jharkhand businessman buys private jet for ₹90 crore, takes first flight to Singapore](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/01/Jharkhand-businessman-buys-private-jet-for-₹90-crore-takes-first-flight-to-Singapore-780x470.png)
देश के अमीर कारोबारियों में से एक झारखंड के सुरेश जालान ने पूरे परिवार के लिए एक प्राइवेट जेट खरीद लिया है. झारखंड के सबसे बड़े कार्बन रिर्सोस कंपनी के मालिक सुरेश जालान ने 10 सीटों वाले विमान का 90 करोड़ रुपए में सौदा किया है.दरअसल, देश के अमीर कारोबारियों में 299वां स्थान रखने वाले गिरिडीह के मशहूर उद्योगपति सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपये की लागत से एक प्राइवेट जेट खरीदा है।
10 सीटों वाले इस विमान ने स्विट्ज़रलैंड से उड़कर गिरिडीह हवाई अड्डा यानी बोरो एयरोड्रम पर अपनी पहली लैंडिंग की. गणतंत्र दिवस के अवसर पर उस विमान का पूजन किया गया. विमान ने सिंगापुर के लिए अपनी पहली उड़ान भरी. यह कदम क्षेत्र में सुरेश जालान की बढ़ती आर्थिक ताकत और वैश्विक कनेक्टिविटी की ओर संकेत करता है।
Jharkhand businessman buys private jet for ₹90 crore, takes first flight to Singapore