क्राइम

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख ठगी करने वाला अंतर राज्य गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

धनबाद के सुदामडीह का रहने वाला है देवनारायण सुपाकर पुलिस ने जेल भेजा।

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर स्थानीय युवकों से ठगी करने वाला अंतर राज्य गिरोह का सदस्य देवनारायण सुपाकर को निरसा पुलिस ने धनबाद जिला के सुदामडीह स्थित कंचनपुर महुलबनी से गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया।

इसकी जानकारी देते हुए निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने कहा कि निरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले श्यामलाल रविदास ने 17 दिसंबर 2024 को देवनारायण सुपाकर पिता साधन सुपाकर के विरुद्ध रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपया ठगी करने का शिकायत किया था जिसके आलोक में निरसा पुलिस ने 26 जनवरी को देवनारायण सुपाकर को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है

सूचना के मुताबिक देवनारायण सुपाकर विभिन्न राज्यों में बैठे अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर स्थानीय युवकों को रेलवे सहित अन्य संस्थाओं में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपया ठग लेते थे।

Member of inter-state gang who cheated Rs 18 lakh in the name of getting job in Railways arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}