![Ranchi police arrested area commander of TSPC](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/01/ranchi-police-780x470.jpg)
रांची : रांची पुलिस ने ओरमांझी स्थित गुंजा ग्राम के क्रेशर प्लांट में आगजनी करने वाले उग्रवादी संगठन TSPC के एरिया कमांडर संजीत कुमार उर्फ संजीत गिरि उर्फ संजीत दास उर्फ विक्रांत को उसके सहयोगी शंकर कुमार महतो, पिता- जयवीर महतो सा0- सुमु धवैया, थाना बुड़मू, जिला राँची को गिरफ्तार किया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक मोबाईल, टीपीएस का पर्चा अन्य सामान बरामद किया गया है।
रांची पुलिस ने ओरमांझी स्थित गुंजा ग्राम के क्रेशर प्लांट में आगजनी करने वाले उग्रवादी संगठन TSPC के एरिया कमांडर संजीत कुमार उर्फ संजीत गिरि उर्फ संजीत दास उर्फ विक्रांत को उसके सहयोगी शंकर कुमार महतो, पिता- जयवीर महतो सा0- सुमु धवैया, थाना बुड़मू, जिला राँची को गिरफ्तार किया… pic.twitter.com/ZsrilxBkat
— Ranchi Police (@ranchipolice) January 28, 2025
Ranchi police arrested area commander of TSPC