![Dhanbad Deputy Commissioner Reviews the preparations for the annual festival of Chitahi Dham](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/01/hello@reallygreatsite.com_-780x470.jpg)
धनबाद: धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने शुक्रवार को बाघमारा प्रखंड के चिटाही धाम का दौरा किया।
आज वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बाघमारा प्रखंड के चिटाही धाम का दौरा किया। इस दौरान चिटाही धाम स्थित श्री श्री रामराज मंदिर परिसर में आगामी 4 फरवरी से 12 फरवरी तक चलने वाले वार्षिकोत्सव सह श्री राम महायज्ञ के आयोजन के रख रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।@dhanbadpolice pic.twitter.com/9DnfMZJ1UQ
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) January 31, 2025
चिटाही धाम स्थित श्री श्री रामराज मंदिर परिसर में आगामी 4 फरवरी से 12 फरवरी के बीच वार्षिकोत्सव सह श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी तैयारियों को लेकर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने चिटाही धाम के श्री श्री रामराज मंदिर परिसर पहुंचकर महायज्ञ स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही मेला परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया।
पदाधिकारियों ने कलश सह शोभायात्रा के रूट, सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच, हेलीपैड, भंडारा स्थल, मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द स्थित स्थल आदि का निरीक्षण किया।
मौके पर बाघमारा के माननीय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो भी मौजूद थे।
Dhanbad Deputy Commissioner Reviews the preparations for the annual festival of Chitahi Dham