देश

मध्यप्रदेश: मादा चीता वीरा ने दो शावकों को दिया जन्म, कूनो नेशनल पार्क में छाई खुशी की लहर

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आज एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब मादा चीता वीरा ने दो स्वस्थ शावकों को जन्म दिया। यह घटना न केवल पार्क के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय बन गई है। शावकों की मधुर किलकारियों से पूरा पार्क गूंज उठा और वन्यजीव प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस खुशी के पल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “मादा चीता वीरा ने मंगलवार को दो शावकों को जन्म दिया है। मध्यप्रदेश की धरती पर फिर से चीता शावकों का स्वागत है। नन्हें चीतों की किलकारी से फिर गूंजा कूनो… मध्यप्रदेश की ‘जंगल बुक’ में 2 चीता शावकों की दस्तक…”

सीएम यादव ने शावकों की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें नन्हें चीतों की मासूमियत और वीरा की ममतापूर्ण देखभाल साफ झलक रही थी। यह घटना चीतों के संरक्षण और पुनर्वास की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

गौरतलब है कि भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के बाद, नामीबिया से चीतों को लाकर कूनो नेशनल पार्क में बसाया गया था। वीरा उन्हीं चीतों में से एक है, जिसने अब शावकों को जन्म देकर इस प्रोजेक्ट की सफलता में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

Madhya Pradesh: Female cheetah Veera gives birth to two cubs, wave of happiness prevails 
in Kuno National Park

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}