![Godhar substation 33 KVA worker burnt by electric current](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/02/Your-paragraph-text-4-780x470.jpg)
धनबाद: जेबीवीएनएल के गोधर सबस्टेशन में 33 केवीए बिजली करंट की चपेट में आकर बुधवार को एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया. उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. सहकर्मियों ने बताया कि बुधवार को सभी गोधर सबस्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे. इस बीच धैया लाहबनी का रहने वाला मुन्ना कर्मकार सीढ़ी लेकर जा रहा था. सबस्टेशन के ऊपर से गुजर रहे 33 केवीए बिजली के तार वाले स्थान के पास से गुजरते ही जोरदार आवाज हुई और करंट की चपेट में आकर मुन्ना जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में सबस्टेशन की बिजली सप्लाई को बंद कर सहकर्मी उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंचे. चिकित्सकों के अनुसार करंट की चपेट में आने से उसके शरीर का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.
कार्य के दौरान चालू थी सबस्टेशन की बिजली सप्लाई :
मुन्ना कर्मकार समेत अन्य बुधवार को सबस्टेशन की बाउंड्रीवॉल में वायरिंग का काम कर रहे थे. बाउंड्रीवॉल में वायरिंग लगाने की जिम्मेवारी रितेश नामक ठेकेदार को दी गयी है. वायरिंग के कार्य के दौरान ही दुर्घटना हुई. सहकर्मियों के अनुसार कार्य के दौरान सबस्टेशन की बिजली सप्लाई चालू थी
Godhar substation 33 KVA worker burnt by electric current