राजनीति

मिल्कीपुर में नतीजों का ऐलान होने के बाद BJP पहली प्रतिक्रिया, अखिलेश को दिया ये जवाब

मिल्कीपुर : उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर उपचुनाव के नेताजों का ऐलान हो गया है. इस चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है.

Milkipur Bypoll Result 2025: अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है. नतीजों के ऐलान होने के बाद अब जुबानी जंग तेज हो गई है. उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद अब बीजेपी के ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

बीजेपी की तरफ से पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जीत की बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना सधा. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को बधाई देता हूं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत को लेकर आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है. यह शुरुआत है, साल 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी. उन्होंने दिल्ली में मिली जीत को लेकर कहा कि आज दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है.

BJP's first reaction after the announcement of results in Milkipur, gave this answer to Akhilesh

मिल्कीपुर चुनाव का परिणाम
बता दें, मिल्कीपुर में उपचुनाव में आज बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजित प्रसाद को 53 हजार 929 वोटों के अंतर से हराया. मिल्कीपुर सीट सपा और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी. यही वजह है कि सपा ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया था. जबकि बीजेपी ने सपा के पीडीए वाली जातीय समीकरणों की काट के रुप में चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया था और इसमें कामयाब भी रही है.

BJP's first reaction after the announcement of results in Milkipur, gave this answer to Akhilesh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}