![Poet Dr. Kumar Vishwas performed sacred darshan at Baba Baidyanath Dham Deoghar](https://newsboat.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-24-780x470.jpg)
देवघर : झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम, जो द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक और लोकआस्था के प्रमुख केंद्र के रूप में विख्यात है, में युग-कवि एवं प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास ने पुण्यदर्शन किया। उन्होंने भगवान शिव के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की।डॉ. कुमार विश्वास धनबाद स्तिथ राम राज मंदिर चितहीधाम में में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।
डॉ. विश्वास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इस पवित्र यात्रा की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “लोकआस्था के केंद्र, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, बाबा बैद्यनाथ धाम में पहुँचकर भगवान शिव के चरणों में श्रद्धा अर्पित की। हर-हर महादेव! ” उनके इस पोस्ट ने भक्तों और प्रशंसकों के बीच खूब प्रतिक्रिया जगाई।
बाबा बैद्यनाथ धाम में पुण्यदर्शन!
लोकआस्था के केंद्र, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, बाबा बैद्यनाथ धाम में पहुँचकर युग-कवि आदरणीय @DrKumarVishwas जी ने भगवान शिव के चरणों में श्रद्धा अर्पित की। हर-हर महादेव! 🕉️🙏 pic.twitter.com/QtaVvfWrHe
— Kumar Vishwas Office (@OfficeOfDKV) February 9, 2025
बाबा बैद्यनाथ धाम, जिसे वैद्यनाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है। यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और मान्यता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। श्रावण माह में यहां लाखों श्रद्धालु कांवर लेकर पवित्र जल चढ़ाने आते हैं।
डॉ. कुमार विश्वास की यह यात्रा उनकी आध्यात्मिक झुकाव और सनातन संस्कृति के प्रति गहरी आस्था को दर्शाती है। उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों और संदेशों ने लोगों के बीच धार्मिक भावनाओं को और प्रबल किया है।
इस पुण्यदर्शन के साथ ही डॉ. विश्वास ने एक बार फिर से यह संदेश दिया कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की जड़ें हमारे जीवन में गहराई तक समाई हुई हैं। उनकी इस यात्रा ने बाबा बैद्यनाथ धाम के महत्व को और भी रेखांकित किया है।
Poet Dr. Kumar Vishwas performed sacred darshan at Baba Baidyanath Dham Deoghar.