स्वास्थ्य

19 वर्षीय युवक की रीढ़ से 1 किलो का कैंसरस ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया, 5 घंटे चली सर्जरी

रांची: 19 वर्षीय आशीष कुमार (नाम बदला हुआ) की रीढ़ की हड्डी (स्पाइनल कॉर्ड) में करीब 2 साल से मौजूद एक विशाल कैंसरस ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है। यह ट्यूमर करीब 1 किलो वजन का था और इसकी वजह से आशीष के पैरों की ताकत चली गई थी और उसे पेट में असहनीय दर्द का सामना करना पड़ रहा था। पिछले 6 महीनों से वह बिस्तर पर ही था और कई अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद उसे RIMS (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) के न्यूरोसर्जरी विभाग में इलाज के लिए लाया गया।

RIMS,RANCHI के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. आनंद प्रकाश और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने मिलकर आशीष का सफल ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन करीब 5 घंटे तक चला और इसे बेहद चुनौतीपूर्ण बताया गया, क्योंकि ट्यूमर स्पाइनल कॉर्ड से निकलकर पेट और पीठ के कई हिस्सों में फैल चुका था।

1 kg cancerous tumor was successfully removed from the spine of a 19-year-old youth, surgery
 lasted for 5 hours

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}