
कानपुर: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने आज IIT कानपुर में एशिया के सबसे बड़े अंतर-कॉलेजिएट तकनीकी और उद्यमिता महोत्सव ‘टेककृति 2025’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों में तकनीकी आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों के लिए देश को तैयार रहने का आह्वान किया।
CDS Gen Anil Chauhan inaugurated ‘Techkriti 2025’, Asia’s largest intercollegiate technical and entrepreneurial festival at IIT Kanpur
CDS also gave insights on the need for advancement and modernisation in the Indian Armed Forces and shared his perspectives on preparing for… pic.twitter.com/WRPxRl78xm
— DD News (@DDNewslive) March 29, 2025
“भविष्य के युद्धों में तकनीकी श्रेष्ठता निर्णायक होगी”
मुख्य संबोधन में जनरल चौहान ने कहा, “आज का युग डिजिटल युद्धक्षेत्र का है, जहाँ साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), ड्रोन टेक्नोलॉजी और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसी उन्नत तकनीकें रणनीतिक लाभ प्रदान करेंगी। भारत को इन क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनना होगा।” उन्होंने युवा इनोवेटर्स और स्टार्ट-अप्स से रक्षा क्षेत्र में तकनीकी समाधान विकसित करने का आग्रह किया।
5 दिनों तक चलेगा तकनीक का महाकुंभ
‘टेककृति 2025’ में 200 से अधिक इवेंट्स, हाई-टेक वर्कशॉप्स और ग्लोबल एक्सपर्ट्स के व्याख्यान आयोजित किए जाएँगे। इस वर्ष का थीम “इनोवेशन फॉर अ सिक्योर टुमॉरो” है, जिसके तहत AI, रोबोटिक्स, स्पेस टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल एनर्जी पर विशेष फोकस रहेगा। 50+ स्टार्ट-अप्स द्वारा प्रदर्शित किए गए नवाचारों में IIT कानपुर के छात्रों द्वारा विकसित स्वदेशी ड्रोन सिस्टम और सैन्य उपयोग हेतु AI-आधारित सॉल्यूशन्स खास आकर्षण का केंद्र रहे।
CDS Gen Anil Chauhan inaugurated ‘Techkriti 2025’, Asia’s largest intercollegiate technical and entrepreneurial festival at IIT Kanpur